IND vs SA: भारत ने पहले T20I में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा, ये 4 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

Updated: Thu, Sep 29 2022 10:26 IST
Image Source: BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार (28 सितंबर) को खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। इसके जवाब में भारत की टीम ने 16.4 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।

सूर्यकुमार यादव औऱ केएल राहुल ने ठोके अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत धीमी और खराब रही। सातवें ओवर में कुल 17 रन के स्कोर पर विराट कोहली के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा। इसके बाद सूर्यकुमार और राहुल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। 

शानदार बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा। सूर्यकुमार ने 33 गेदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन और राहुल ने 56 गेंदों में दो चौकों औऱ चार छक्कों की बदौलत नाबाद 51 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया ने एक-एक विकेट हासिल किय़ा। 

अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने बरपाया कहर 

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का टॉप आर्डर अर्शदीप सिंह औऱ दीपक चाहर की शानदार गेंदबाजी के आगे ध्वस्त रहो हो गया। दोनों ने मिलकर पहले 2.3 ओवर में 9 रन के कुल स्कोर पर 5 खिलाड़ियों को आउट कर दिया। अर्शदीप ने क्विंडन डी कॉक, रिली रुसो और डेविड मिलर को, वहीं दीपक ने टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स को अपना शिकार बनाया।

इसके बाद मार्करम ने पार्नेल के साथ मिलकर को पारी को संभाला।  मार्करम ने 24 गेंदों में 25 रन, वहीं पार्नेल ने 37 गेंदों में 24 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे केशव महाराज ने 35 गेंदों में पांच चौकों और दो छ्क्कों की मदद से 41 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। 

Also Read: Live Cricket Scorecard

भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट और अक्षर पटेल ने एक विकेट हासिल किया। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें