IND vs WI: सूर्यकुमार यादव ने ठोका तूफानी पचास, भारत ने तीसरे T20I में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से रौंदा

Updated: Wed, Aug 03 2022 08:17 IST
IND vs WI: सूर्यकुमार यादव ने ठोका तूफानी पचास, भारत ने तीसरे T20I में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से रौंद (Image Source: Twitter)

India vs West Indies T20I: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के तूफानी अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार (2 अगस्त) को खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को दूसरे ही ओवर में झटका लगा, जब कप्तान रोहित शर्मा (11 रन) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली। 

सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और 44 गेंदों में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ऋषभ पंत ने नाबाद 33 रन और श्रेयस अय्यर ने 24 रन बनाए। 

वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर, अकील हुसैन और डोमिनिक ड्रेक्स ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

इससे पहले काइल मेयर्स के अर्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने  20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत शानदार रही ब्रेंडन किंग (20 रन) ने काइल मेयर्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। इसके बाद मेयर्स ने कप्तान निकोलस पूरन (22 रन)के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। मेयर्स ने 50 गेंदों में आठ चौकों औऱ चार छक्कों की मदद से 73 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रोवमैन पॉवेल ने 23 रन और शिमरोन हेटमायर ने 20 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट वहीं हार्दिक पांड्या-अर्शदीप सिंह ने एक विकेट अपने खाते में डाला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें