भारत 150 टेस्ट मैच जीतने वाली दुनिया की पांचवीं टीम बनी,जानिए किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच

Updated: Sun, Dec 30 2018 16:50 IST
Twitter

मेलबर्न, 30 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में जीत हासिल करने के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने एक नई उपलब्धि अपने नाम की है। भारत 150 टेस्ट मैच जीतने वाला पांचवां देश बन गया है। वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के साथ शामिल हो गया है। 

मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। यह टेस्ट मैचों में उसकी 150वीं जीत थी। 

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28, बांग्लादेश के खिलाफ नौ, इंग्लैंड के खिलाफ 26, न्यूजीलैंड के खिलाफ 21, पाकिस्तान के खिलाफ नौ, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 20-20 और जिम्बाब्वे के खिलाफ सात टेस्ट मैच जीते हैं।

इस सूची में शामिल ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 384, इंग्लैंड ने 364, दक्षिण अफ्रीका ने 162 और वेस्टइंडीज ने 171 मैच जीते हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें