भारत ने टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 5- 0 से हराया, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी !
2 फरवरी। पांचवें टी-20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 रनों से हराकर सीरीज 5- 0 से जीतकर इतिहास रच दिया है। भारतीय पहली दफा टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने में सफल रही। भारत ने 164 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड को दिया था जिसके सामने न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी। भारतीय टीम पहली ऐसी टीम बनी जिसने टी-20 इंटरनेशनल सीरीज 5- 0 से जीतने में सफलता पाई।
न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन रॉस टेलर ने बनाए। टेलर ने 53 रनों की पारी खेली और नवदीप सैनी की गेंद का शिकार हुए। इसके अलावा टिम सेइफर्ट 50 रन बनाए। हालांकि दोनों बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन नवदीप सैनी ने दोनों बल्लेबाजों को आउट कर भारत के लिए जीत की तकदीर लिख दी।
भारत की ओर से बुमराह को 3 विकेट, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिला। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर को 1 विकेट मिला। एक बल्लेबाज कीवी टीम का रन आउट हुआ।
इससे पहले भारत ने अंतिम टी-20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा था। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 163 रन बनाए। इसमें लोकेश राहुल के 45, कप्तान रोहित शर्मा के 60 (रिटायर्ड हर्ट) और श्रेयस अय्यर के नाबाद 33 रन शामिल हैं। मनीष पांडे चार गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रनों पर नाबाद रहे।
इस पारी के साथ रोहित टी-20 मैचों में सबसे अधिक 25 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर पूरा किया। वह विराट कोहली (24) से आगे निकल गए हैं। कोहली ने 24 बार अर्धशतक लगाए हैं। उनके नाम हालांकि एक भी शतक नहीं है।
न्यूजीलैंड की ओर से स्कॉट कुगेलेजिन ने दो और हामिश बेनेट ने एक विकेट लिया। पांच मैचों की सीरीज में भारत 4-0 से आगे चल रहा है।