टीम इंडिया ने पूरा किया 'अनोखा शतक', पाकिस्तान के बाद T20I में ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बनी
India vs West Indies T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में 8 रन से जीत के साथ टीम इंडिया के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। यह भारत की इस फॉर्मेट में 100वीं जीत है और इस आंकड़े तक पहुंचने वाली वह दुनिया की दूसरी टीम है। भारत की यह टी-20 इंटरनेशनल में 155वें मुकाबले में 100वीं जीत है। भारत से पहले यह कारनामा सिर्फ पाकिस्तान की टीम कर पाई है। पाकिस्तान ने अब तक 189 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 118 जीत मिली हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में भारत की यह लगातार आठवीं जीत है, जो टीम का इस फॉर्मेट में बेस्ट रिकॉर्ड है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। भारत के लिए ऋषभ पंत (28 गेंदों में नाबाद 52 रन) और विराट कोहली (41 गेंदों में 52 रन)के शानदार अर्धशतकों औऱ वेंकटेश अय्यर (18 गेंद में 33 रन) की पारी खेली।
इसके जवाब में वेस्टइंडीज 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। मेहमान टीम के लिए रॉवमैन पॉवेल ने 36 गेंदों में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन, वहीं निकोलस पूरा ने 41 गेंदों में 62 रनों की तूफानी पारी खेली।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बता दें कि फुलटाइम कप्तान के तौर पर रोहित की इस फॉर्मेट में यह दूसरी सीरीज जीत है।