Asia Cup 2025: कुलदीप की स्पिन का जादू और तिलक का बल्ला चमका, भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर जीता एशिया कप का 9वां खिताब

Updated: Mon, Sep 29 2025 00:37 IST
Image Source: Google

India vs Pakistan, Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 के ऐतिहासिक फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का 9वां खिताब अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा विकेट झटके, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक वर्मा ने नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। भारत टूर्नामेंट में पाकिस्तान को तीसरी बार हराकर और अजेय रहते हुए चैंपियन बना।

रविवार (28 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप का 9वां खिताब अपने नाम किया। यह पहला मौका था जब दोनों टीमें एशिया कप फाइनल में आमने-सामने आई थीं।

टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबजादा फरहान और फखर जमान की साझेदारी से अच्छी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। फरहान ने 35 गेंदों में 57 रन बनाए, जबकि जमान ने 46 रन का योगदान दिया। लेकिन इसके बाद भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने मैच का रुख बदल दिया। कुलदीप यादव ने घातक स्पेल में 4 विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिया। पूरी पाकिस्तानी टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर हो गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में ही भारत ने 36 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। अभिषेक शर्मा (5), कप्तान सूर्यकुमार यादव (1) और शुभमन गिल (12) जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने चौथे विकेट के लिए 57 रन जोड़कर पारी को संभाला। सैमसन 24 रन बनाकर आउट हुए।

एक छोर पर टिके तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और शिवम दुबे के साथ 60 रन की अहम साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई। तिलक ने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। दुबे ने भी 22 गेंदों पर 33 रन की ताबड़तोड़ अहम पारी खेली। भारत ने लक्ष्य 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ ने 3 विकेट लिए, जबकि शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद को 1-1 सफलता मिली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें