टी-20 वर्ल्ड कप और टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर रवि शास्त्री ने किया भारतीय टीम की रणनीति का खुलासा
10 सितंबर। रवि शास्त्री एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच नियुक्त हुए हैं। ऐसे में रवि शास्त्री ने आगे की योजना का खुलासा किया है। शास्त्री ने कहा कि भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप और टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर आगे की रणनीति बना रही है।
रवि शास्त्री ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप में अभी 12 माह हैं और उसी को देखते हुए भारतीय टीम अपने युवा खिलाड़ियों को मौका देगी और एक सशक्त टीम तैयार करेगी। वहीं दूसरी ओर रवि शास्त्री ने आगे कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप भारतीय टीम के लिए काफी अहम है।
ऐसे में इस समय पूरी तैयारी दोनों फॉर्मेट में बेहतर करने की है। रवि शास्त्री ने इन सभी बातों के साथ - साथ ये भी कहा कि इस समय बदलावों का समय है और हमें युवा खिलाड़ियों की तरफ हाथ बढ़ाना होगा जिससे युवा खिलाड़ी अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मिलकर हमें एक मजबूत टीम दें।
रवि शास्त्री ने भारतीय टीम के पऱफॉर्मेंस की निरंतरता और बेंच स्टेंथ को मजबूत करने की बात कही है। गौरतलब है कि टेस्ट में भारत ने अभी वेस्टइंडीज को हराया है और अब भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीकी टीम से टी-20 और टेस्ट सीरीज में होगा।