टीम इंडिया और कोच अनिल कुंबले के रिश्तों में आई दरार, खिलाड़ियों ने BCCI से की शिकायत!

Updated: Mon, May 29 2017 18:50 IST

29 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अपने पहले मुकाबले के लिए जमकर तैयारियां कर रही हैं। इस बीच भारतीय टीम और कोच अनिल कुंबले को लेकर ऐसी खबर आई है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। 

टीम इंडिया के क्रिकेटर कोच अनिल कुंबले को लेकर बहुत खुश नहीं हैं। उनके रोब जमाने वाले रवैये को लेकर खिलाड़ियों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित सीओए( कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन) से कुंबले की शिकायत की है।

इंडिया टुडे में छपी खबर के अनुसार “ खिलाड़ी इस चीज को लेकर खुश नहीं हैं कि कुंबले ड्रेसिंग रूम में ज्यादा हावी हो गए हैं। वह ड्रेसिंग रूम की आजादी को कम कर रहे हैं और खिलाड़ी उनके रोब जमानें वाले रवैये से परेशानी है। ऐसा लगता है कि कुंबले अपने खिलाड़ियों के विश्वास का आनंद नहीं लेते। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इससे पहले ये खबर आई थी की टीम इंडिया के खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और अपनी सैलेरी बढ़ाने की मांग को लेकर बीसीसीआई के अधिकारी उनसे नाराज चल रहे हैं।  इसलिए बोर्ड ने उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया और कोच के पद के लिए नए सिरे से आवेदन मंगाने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी।

लेकिन इसी बीच यह नया मामला निकलकर सामनें आया है। 

कोच पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई रखी गई है। ऐसा नहीं है कि कुंबले दोबारा टीम इंडिया के कोच नहीं बन सकते। उन्हें इस प्रक्रिया में सीधा प्रवेश मिला है। गौरतलब है कि बोर्ड ने सीधे तौर पर कुंबले का कॉन्ट्रेक्ट आगे नहीं बढ़ाया। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

कुंबले की कोचिंग में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। उनते कोच बनने के बाद टीम इंडिया ने  17 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से 12 में उसे जीत मिली, जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे। भारत इस दौरान सिर्फ एक ही टेस्ट मैच हारा, वह भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों। इसके चलते टीम इंडिया टेस्ट में बेस्ट यानी नंबर 1 बनी। इसके अलावा लिमिटेड ओवर सीरीज में भारत ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को मात दी। 

भारतीय कोच चुनने का फैसला बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाएजरी कमेटी करेगी जिसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें