IND vs WI,2nd Test: राहुल-पुजारा फिर हुए फ्लॉप, लंच तक टीम इंडिया ने बनाए 72 रन

Updated: Fri, Aug 30 2019 22:26 IST
Photo: BCCI

किंग्सटन, 30 अगस्त | भारतीय टीम ने सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार के पहले सत्र का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं। विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों के लिए पहला सत्र मिला जुला रहा।

लंच की घोषणा तक सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 41 और कप्तान विराट कोहली पांच रन बनाकर खेल रहे हैं।

लोकेश राहुल ने दो अच्छे शॉट्स की मदद से दो चौके मारे। वह अपनी पारी को आगे ले जा पाते इससे पहले होल्डर की ऑफ स्टम्प पर पटकी गेंद बरीकी से स्विंग लेकर राहुल के बल्ले का किनारा लेकर मैच से टेस्ट में पदार्पण कर रहे रखीम कोर्नवॉल के हाथों में चली गई।

कोर्नवॉल ने ही चेतेश्वर पुजारा को छह के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। पुजारा गेंद को पंच करने गए और गेंद गली में खड़े शर्माह ब्रूक्स के हाथों में चली गई। कोर्नवॉल ने अपनी स्पिन से मयंक और खासकर कप्तान विराट कोहली को परेशान किया और कई बार गेंद कोहली केपैड पर मारी। एक बार विंडीज ने रिव्यू भी लिया लेकिन सफलता नहीं मिली। 

कोहली ने 16वीं गेंद पर दो रन लेकर अपना खाता खोला। 

मयंक ने अभी तक 99 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए हैं। कोहली 30 गेंद खेल चुके हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें