सचिन- रैना के फ्लॉप होने के बाद नमन ओझा ने ठोका तूफानी शतक, इंडिया लेजेंड्स लगातार दूसरी बार बनी RSWS चैंपियन
नमन ओझा (Naman Ojha) के धमाकेदार शतक के दम पर इंडिया लेजेंड्स (India Legends) ने शनिवार (1 अक्टूबर) को रायपुर में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका लेजेंड्स (Sri Lanka Legends) को 33 रनों से हरा दिया है। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लेजेंड्स लगातार दूसरी बार यह टूर्नामेंट जीती है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लेजेंड्स की शुरूआत खराब रही औऱ सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नमन ओझा ने विनय कुमार के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। इन दोनों बल्लेबाज के अलावा कोई और कुछ खास कमाल नहीं कर सका।
ओझा ने 71 गेदों में 15 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 108 रन की पारी खेली। इसके अलावा विनय कुमार ने 21 गेंदों में 36 रन बनाए। जिसकी बदौलत इंडिया लेजेंड्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए।
इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 18.5 ओवर मों 162 रनों पर ऑलआउट हो गई। ईशान जयरत्ने ने 22 गेंदों में 51 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और चार छक्के जड़े।
Also Read: Live Cricket Scorecard
इंडिया लेजेंड्स के लिए विनय कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इसके अलावा अभिमन्यु मिथुन ने दो विकेट, राजेश पवार,स्टुअर्ट बिन्नी,राहुल शर्मा और यूसुफ पठान ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।