IND vs AUS: विराट कोहली ने कप्तानी में बनाया सबसे अनचाहा रिकॉर्ड, मंसूर अली खान पटौदी की बराबरी की

Updated: Tue, Dec 18 2018 10:07 IST
Twitter

18 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यहां पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को भारत को 146 रन से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। 287 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम 140 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

इस हार के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। ये विराट कोहली की कप्तानी में 9वीं बार है जब टीम इंडिया चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए हारी है। जो कि एक रिकॉर्ड है, इस मामले में उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की बराबरी कर ली है। 

मंसूर अली खान पटौदी के कप्तान रहते हुए भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 टेस्ट मैच हारी थी। इन दोनों के अलावा किसी कप्तान की कप्तानी में भारतीय टीम का रिकॉर्ड ऐसा नहीं रहा। 

इसके अलावा इस साल टीम इंडिया विदेशी धरती पर सातवां मैच हारी है। जो कि एक साल में विदेशी धरती पर सबसे बड़ी हार है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें