मैनचेस्टर टेस्ट में पारी और 54 रन से हारी टीम इंडिया

Updated: Thu, Jan 29 2015 05:56 IST


9 अगस्त (नई दिल्ली/मैनचेस्टर) । मैनचेस्टर में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने इंडिया को एक पारी और 54 रन से हराकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। पहली पारी में इंग्लैंड ने इंडिया पर 215 रनों की बढ़त बनाई थी इसके जवाब में इंडिया की पूरी टीम दूसरी पारी में केवल 161 रन ही बना पाई। ऐसा तब हुआ जब इंग्लैंड बिना स्टुअर्ट ब्रॉड के मैदान पर उतरी थी। दूसरी पारी में मोइन अली ने 39 रन देकर 4 विकेट लिए। इंडिया की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए, वह 46 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ ही अब इंग्लैंड इस सीरीज में हार नहीं सकती। पहली पारी में 25 रन देकर 6 विकेट लेने के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

इंग्लैंड पहली पारी  में 367 रनों पर ऑल आउट हो गई थी औऱ पहली पारी में उसके पास 215 रनों की बढ़त थी। हालांकि इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड पूरी बैटिंग नहीं कर पाए। ब्रॉड वरूण आरोन की गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने के चक्कर में चोटिल हो गए। जिसके बाद रिटायर्ड हर्ट होकर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी रहा। दूसरी पारी में मुरली विजय (18), गौतम गंभीर (18), चेतेश्वर पुजारा (17), विराट कोहली (7), अजिंक्य रहाणे (1), रवींद्र जडेजा (4), धोनी (27), रविंद्र जडेजा (4), भुवनेश्वर कुमार (10), वरुण एरॉन (9) और पंकज सिंह (0) कुछ खास नहीं कर पाए। कोई भी खिलाड़ी पारी के दौरान मजबूत नहीं दिखा। पहली पारी में 40 रन बनाने वाले आर अश्विन ने इस पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की और नाबाद 46 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से मोइन अली ने 4 और जेम्स एंडरसन,क्रिस वोक्स,औऱ क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट लिए।  

इससे पहले आज इंग्लैंड की टीम 6 विकेट पर 237 रनों से आगे खेलने उतरी थी।  टीम इंडिया के गेंदबाज मैच के पहले आधे घंटे में विकेट लेने में नाकाम रहे। स्लिप फील्डिंग में टीम इंडिया की कमजोरी फिर सामनें आई, विराट कोहली ने जॉस बटलर का कैच छोड़ा औऱ इसके बाद कप्तान धोनी ने भी रन आउट का एक मौका गवांया। लंच से पहले पकंज सिंह ने इंडिया को 2 कामयाबी दिलाई। पकंज ने क्रीज पर जम चुके जो रूट (77) को धोनी के हाथों कैच करा कर इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने खतरनाक दिख रहे जॉस बटलर (70) को चेतेश्वर पुजारा के हाथो कैच करा कर वापस पवेलियन भेजा। रविंद्र जडेजा ने जेम्स एंडरसन (9) को एलबीडबल्यू आउट कर इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त करी। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें