IND W vs AUS W: टीम इंडिया ने वानखेड़े में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की पहली टेस्ट जीत
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फॉर्मेट में यह भारत की पहली जीत है। भारत जीत के लिए मिला 75 रन का लक्ष्य 18.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। स्मृति मंधाना ने 61 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 38 रन की नाबाद पारी खेली। भारत ने शेफाली वर्मा (4) औऱ ऋषा घोष (13) के रूप में दो विकेट गवाए। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया 10 साल में पहली बार कोई टेस्ट मैच हारा है।
A History-Making Win!
ऑस्ट्रेलिया टीम चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 233 रन से आगे खेलने उतरी थी। भारतीय गेंदबाजो ने चौथे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी 5 विकेट सिर्फ 28 रन के अंदर गिर गए और ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 261 रनों पर ऑलआउट हो गई। ताहलिया मैकग्राथ ने मैच में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 177 गेंदों में 73 रन बनाए। एलिस पेरी ने 45 रन और बैथ मूनी ने 33 रन, कप्तान एलिसा हीली ने 32 रन का योगदान दिया।
भारत के लिए दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए स्नेह राणा ने 4 विकेट हासिल किए। राजेश्वरी गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर ने 2-2 विकेट, पूजा वस्त्राकर ने 1 विकेट हासिल किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 219 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 406 रन बनाए और 187 रन की विशाल बढ़त हासिल की। भारत के लिए पहली पारी में दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 74 रन, जेमिमा रोड्रिग्स ने 73 रन और डेब्यू मैच खेल रही ऋचा घोष ने 52 रन की पारी खेली। दीप्ति ने पूजा वस्त्राकर (47 रन) के साथ मिलकर आठ विकेट की साझेदारी में 263 गेंदों पर 122 रन जोड़े। यह आठवें विकेट के लिए अब तक की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।