1st Test: टीम इंडिया पर्थ में महाजीत से 7 विकेट दूर, ऑस्ट्रेलिया को 522 रनों की जरूरत

Updated: Sun, Nov 24 2024 15:42 IST
Image Source: Twitter

India vs Australia 1st Test Day 3 Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 12 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गवा दिए हैं। मेजबान ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी भी 522 रन की दरकार है। दिन का खेल खत्म होने पर उस्मान ख्वाजा नाबाद रहे। 

ऑस्ट्रेलिया को नैथन मैकस्वीनी (0), पैट कमिंस (2) और मार्नस लाबुशेन (3) के रूप में तीन झटके लगे। भारत के लिए दूसरी पारी में अभी तक जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया है।

इससे पहले भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली औऱ केएल राहुल की शानदार पारियों के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की और पहली पारी में मिली 46 रन की बढ़त की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का लक्ष्य दिया। शस्वी ने 297 गेंदों में 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 161 रन बनाए। वहीं कोहली ने 143 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेली. जिसमें 8 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके अलावा केएल राहुल ने 176 गेंदों में 77 रन का योगदान दिया। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने 2 विकेट, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट लिया। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए।। जिसके जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर ही सिमट गई और भारत को 46 रन की अहम बढ़त मिली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें