महान क्लाइव लॉयल ने कहा, भारत को मध्य क्रम की बल्लेबाजी को मजबूत करने की जरूरत

Updated: Wed, Jul 03 2019 10:36 IST
Clive Lloyd (© IANS)

बर्मिघम, 3 जुलाई (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज को दो बार क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान क्लाइव लॉयड ने कहा है कि आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के नॉक आउट दौर में जाने से पहले भारतीय टीम को अपने मध्य व निचले क्रम की बल्लेबाजी को मजबूत करने की जरूरत है। अभी तक के टूर्नामेंट में भारत के शीर्ष क्रम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन टीम का मध्य क्रम लड़खड़ाया है। 

लॉयड ने आईसीसी की वेबसाइट पर अपने कॉलम में लिखा है, "भारत के सामने चयन को लेकर दुविधा है। इंग्लैंड ने उनके खिलाफ सही तरह की क्रिकेट खेली और स्पिनरों पर आक्रमण किया। भारत को अपने निचले क्रम बल्लेबाजी को मजबूत करने की जरूरत है।"

वेस्टइंडीज को शुरुआती दो वर्ल्ड कप 1975, 1979 में जीत दिलाने वाले कप्तान ने लिखा, "आस्ट्रेलिया ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली है और भारत जल्दी उनके साथ होगा। यह दोनों मेरे लिए दो अलग टीमें रही हैं। यह दोनों परिस्थतियों को बाकी टीमों से बेहतर समझ रही हैं। यही कारण है कि यह दोनों यहां तक पहुंची हैं।"

लॉयड ने कहा, "टूर्नामेंट में पिचें बेहद अच्छी हैं। ऐसा लग रहा है कि आस्ट्रेलिया और भारत अपने घर में खेल रही हैं। यह बात नॉकआउट में बेहद अहम होगी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें