ऑस्ट्रेलिया को मिली शर्मनाक हार और टीम इंडिया के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड
7 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों मिली 177 रनों की करारी हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का अपने घर में चला आर रहा विजयी रथ थम गया।
बड़ी खबर: टीम इंडिया को मिल गया दूसरा विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया की 2012 के बाद अपने घर में टेस्ट मैच में यह पहली हार है। उसे 2012 में साउथ अफ्रीका ने ही इसी मैदान पर शिकस्त दी थी। तब से ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में 18 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 14 में उसे जीत मिली थी और चार मैच ड्रॉ रहे थे।
PHOTOS: मिलिए क्रिकेटर मनोज तिवारी की हॉट वाइफ से
इसके साथ ही इस मामले में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई टीम को पछाड़कर आगे पहुंच गई है। भारत की टीम साल 2013 से अब तक अपने घर में कोई टेस्ट मैच नहीं हारी है।
अपने घर मे उसे आखिरी हार दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के हाथों कोलकाता टेस्ट मैच में मिली थी और अब इंग्लिश टीम दोबारा भारत दौरे पर आई है। 9 नवंबर से राजकोट में दोनों टीम के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। उम्मीद है कि कोहली एंड कंपनी घर में चले आऱ रहे इस जीत के अभियान को जारी रखेंगे।