टीम इंडिया को हल्के में नहीं आंका जा सकता : माइकल क्लार्क

Updated: Wed, Feb 11 2015 00:24 IST

एडिलेड, 07 फरवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि टीम इंडिया के हालिया प्रदर्शन के आधार पर उसको कमोत्तर नहीं आ सकता। उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी की आगुवाई में खिताब बचाने में सक्षम है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम इस समय बेहद खराब फॉर्म से गुजर रही है। चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के बाद उसे त्रिकोणीय श्रृंखला में भी कोई जीत नसीब नहीं हुई ।


जरूर पढ़ें ⇒ पिता बनकर खुश लेकिन वर्ल्ड कप ज्यादा महत्वपूर्ण : धोनी


क्लार्क ने कहा कि भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया में तेज पिचों पर खेलने की अभयस्त हो चुकी है और ऐसे में उसे कम आंकना मूर्खता होगी । क्रिकेट आस्ट्रेलिया के वेबसाइट के अनुसार क्लार्क ने कहा, "मुझे लगता है कि भारतीय टीम धौनी के नेतृत्व में अक्सर सफल रही है. धौनी ने कमाल का काम किया है और वह मैच जीताने वाले खिलाड़ी है ।

क्लार्क ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत के पास एक मजबूत टीम के साथ-साथ धोनी जैसा एक शानदार कप्तान भी है । क्लार्क के अनुसार भारत मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी में से एक साबित होगा । क्लार्क के अनुसार , "मुझे कोई संदेह नहीं है कि भारत एक कठिन टीम साबित होने जा रहा है. उन्हें दो मैच अभ्यास के लिए मिले हैं। साथ ही लंबे समय से भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया में मौजूदगी भी इस टीम को मदद करेगी । 

गौरतलब है कि क्लार्क फिलहाल चोट से उबर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि भारत के साथ होने वाले अभ्यास मैच में वह ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं होंगे लेकिन संयुक्त अरब अमीरात के साथ होने वाले मैच में वह खेल सकते हैं।

(ऐजंसी)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें