भारत वन डे रैंकिंग में शीर्ष ऑस्ट्रेलिया से केवल 0.2 अंक पीछे

Updated: Fri, Jan 30 2015 19:31 IST

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (हि.स.) । भारतीय टीम वन डे रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई टीम से केवल 0.2 अंक पीछे है। भारत और आस्ट्रेलिया दोनों के समान 117 अंक हैं तथा अगले महीने 18 जनवरी से शुरू होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला में इन दोनों टीमों के भाग लेने के बाद ही इसमें अंतर आ पाएगा। दक्षिण अफ्रीका 112 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। उसके बाद श्रीलंका, इंग्लैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का नंबर आता है। बल्लेबाजी तालिका में विराट कोहली पहले की तरह दूसरे स्थान पर हैं।

दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स अब भी शीर्ष पर बने हुए हैं। शिखर धवन हालांकि पांचवें स्थान पर खिसक गये है जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक पायदान नीचे नौवें स्थान पर खिसक गये हैं। गेंदबाजी तालिका में भारत के भुवनेश्वर कुमार शीर्ष दस में शामिल अकेले भारतीय गेंदबाज हैं। टखने की चोट के कारण आस्ट्रेलियाई दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौटने वाले भुवनेश्वर अभी आठवें स्थान पर हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंग्लैंड के जो रूट और श्रीलंका के सचित्रा सेनानायके ने इन दोनों टीमों के बीच सात मैचों की श्रृंखला समाप्त होने के बाद अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। रूट ने श्रृंखला में 367 रन बनाये जिससे उन्हें 14 पायदान का फायदा हुआ। इससे वह बल्लेबाजी तालिका में 11वें स्थान पर पहुंच गये हैं। श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज भी 11वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी सूची में सेनानायके ने 18 स्थान की छलांग लगायी है और वह अपने कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें