IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन
26 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस समय चार मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
दोनों टीमों ने एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया था। टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुए हैं। केएल राहुल, मुरली विजय,उमेश यादव की जगह मयंक अग्रवाल,रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा को मौका मिला है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। पीटर हैंड्सकॉम्ब की जगह ऑलराउंडर मिचेल मार्श को मौका मिला है।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, टिम पेन (कप्तान / विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोस हेज़लवुड