ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन ना देने वाले कोहली के फैसले से खफा हुए भज्जी, ऐसी बातें कहकर लगा दी फटकार
28 दिसंबर। भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को मेजबान आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 151 रनों पर ही ढेर कर दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन ना देकर खुद बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कोहली का यह फैसला गलत साबित हो रहा है और ये खबर लिखे जाने तक भारत के 5 विकेट गिर गए हैं।
कोहली के फॉलोऑन ना देने के फैसले पर अब सवाल खड़े हो गए हैं। खासकर हरभजन सिंह खासे खफा है और कमेंट्री करने को दौरान बार - बार विराट के इस फैसले को गलत बता रहे हैं।
भज्जी का मानना है कि कोहली का यही कॉन्फिडेंस भारत के लिए मुश्किल खड़ा ना कर दें। वैसे भारत के पास 300 से ज्यादा रन की बढ़त है लेकिन भज्जी का मानना था कि यह टेस्ट मैच भारत आसानी के साथ जीत सकता था यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन कराती।
आपको बता दें कि भारत की दूसरी पारी में कोहली और पुजारा बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए हैं। खासकर पैट कमिंस ने कमाल की गेंदबाजी की है और 4 विकेट चटका लिए हैं। जोस हेजलवुड को एक विकेट अबतक मिला है।