टी-20 विश्व कप में भारत-पाक मैच को 8.3 करोड़ लोगों ने देखा

Updated: Mon, Apr 18 2016 19:35 IST

दुबई, 18 अप्रैल (Cricketnmore): भारत में खेले गए टी-20 क्रिकेट विश्व कप में हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले को भारत में 8.3 करोड़ लोगों ने देखा। इस बात की घोषणा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को की है। यह मैच टी-20 विश्व कप के ग्रुप दौर में खेला गया मैच था जो कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था। भारत ने इस मैच में छह विकेट से जीत हासिल की थी। 

आईसीसी ने इस बयान में कहा, "भारत-पाकिस्तान मुकाबले को भारत में ही सिर्फ स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और दूरदर्शन पर 17.3 रेटिंग मिली थी। यह 2007 में खेले गए विश्व कप के भारत-पाकिस्तान मुकाबले से भी ज्यादा देखा जाने वाला मैच था ।" 

पाकिस्तान में इस मैच को 14.5 रेटिंग मिली जोकि दो साल पहले बांग्लादेश में खेले गए टी-20 विश्व कप के इन देशों के मैच से 100 फीसदी ज्यादा है।

बयान में कहा गया है, "पाकिस्तान में टेन स्पोटर्स पर भारत-पाकिस्तान के इस मैच को 14.5 रेटिंग मिली जोकि बांग्लादेश में 2014 में खेले गए सत्र के मैच से 100 फीसदी ज्यादा थी।" 

दक्षिण अफ्रीका के प्रसारणकर्ता सुपर स्पोर्ट ने इस मैच में बांग्लादेश में खेले गए विश्व कप के मैच से 32 फीसदी ज्यादा रेटिंग दर्ज की है। 

वहीं, अमेरिका में इस मैच को 14 लाख लोगों ने देखा। 

इस विश्व कप के दौरान 4.6 करोड़ लोगों ने पूरे विश्व में फेसबुक पर इस मैच की चर्चा की जो कि सबसे अधिक है। आईसीसी के फेसबुक पेज पर 85 प्रेस वार्ता का सीधा प्रसारण किया गया था जिसे 1 करोड़ लोगों से ज्यादा ने देखा।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें