मोहाली वनडे : शिखर का शतक, आस्ट्रेलिया को 359 रनों का लक्ष्य (रिपोर्ट)
मोहाली, 10 मार्च - सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (143) और रोहित शर्मा (95) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 193 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर भारत ने रविवार को यहां खेले जा रहे चौथे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 359 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
भारत ने नौ विकेट पर 358 रन का विशाल स्कोर बनाया। मोहाली में अबतक का यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले भारत ने ही 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान पर चार विकेट पर 392 रन का स्कोर बनाया था।
भारत ने यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शिखर और रोहित ने पहले विकेट के लिए 193 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दी।
भारत की आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले शिखर और रोहित ने ही नागपुर में 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले विकेट के लिए 178 रन जोड़े थे।
200 के करीब होती जा रही इस साझेदारी को झाए रिचर्डसन ने रोहित को आउट कर तोड़ा। रोहित ने 92 गेंदों की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए।
इसके बाद शिखर ने लोकेश राहुल (26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर भारत को 250 के पार पहुंचाया। शिखर टीम के 254 के स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए।
शिखर का वनडे में यह 16वां शतक है। घर में उनका यह पांचवां और आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा शतक है। शिखर ने 115 गेंदों की पारी में 18 चौके और तीन छक्के लगाए। वनडे में उनका यह सर्वोच्च स्कोर है।
शिखर के आउट होने के बाद और कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई। कप्तान विराट कोहली ने सात, ऋषभ पंत ने 36, केदार जाधव ने 10, विजय शंकर ने 26 और जसप्रीत बुमराह ने नाबाद छह रन बनाए।
आस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने पांच विकेट लिए, जो उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। रिचर्डसन ने तीन और एडम जम्पा ने एक विकेट लिया।
आईएएनएस