इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारत का संभावित प्लेइंग इलेवन,दो खिलाड़ियों की छुट्टी

Updated: Tue, Jul 17 2018 12:04 IST
India Predicted XI for 3rd odi vs england (© CRICKETNMORE)

17 जुलाई,(CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज यहां लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमाएगी। पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद भारत ने दूसरे मैच में कुछ गलतियां की थीं जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा था। पहले भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए थे तो वहीं बल्लेबाज इंग्लैंड द्वारा रखे गए मजबूत स्कोर को हासिल नहीं कर पाए थे। 

रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

कप्तान विराट कोहली और सुरेश रैना को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका था। अंत में महेंद्र सिंह धोनी अकेले रह गए थे और टीम मैच हार गई थी। दूसरे मैच में रोहित शर्मा, केएल और हार्दिक पांड्या का बल्ला खामोश रहा था।

 

 वहीं गेंदबाजी में कुलदीप ने विकेट जरूर लिए थे लेकिन भारत के तेज गेंदबाजों ने निराश किया था। सिद्धार्थ कौल दो मैचों में पूरी तरह से बेअसर साबित हुए हैं। 

ऐसे में इस फाइनल टक्कर के लिए कप्तान कोहली प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव कर सकते हैं। एक बल्लेबाजी में और एक गेंदबाजी में। 

बल्लेबाजी में सुरेश रैना की जगह दिनेश कार्तिक को मौका मिल सकता है। रैना को पिछले दो मैचों में मौका मिला लेकिन वह कुछ खास करने में नाकाम रहे हैं।

 

 वहीं गेंदबाजी में एक बदलाव होना पक्का माना जा रहा। चोट से फिट होकर भुवनेश्वर कुमार आज प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है और कौल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। 

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक/सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें