WI vs IND 1st T20I: तिलक वर्मा को मिल सकता है डेब्यू करने का मौका, ये हो सकती है इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

Updated: Wed, Aug 02 2023 17:57 IST
Tilak Varma (Image Source: Google)

IND vs WI 1st T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब 3 अगस्त से टी20 सीरीज का आगाज होगा। इस पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। टी20 सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है ऐसे में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में एक युवा टीम ब्लू जर्सी में नजर आएगी। ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल है कि आखिरी भारत का प्लेइंग कॉम्बिनेशन क्या होगा? अगर आपका भी यही सवाल है तो आज हम आपको इसका जवाब देंगे।

तिलक वर्मा और मुकेश कुमार को मिल सकता है डेब्यू का मौका

भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले में इंडियन टीम के लिए तिलक वर्मा और मुकेश कुमार अपना टी20 डेब्यू कर सकते हैं। हाल ही में मुकेश कुमार को काफी बैक किया गया है। वेस्टइंडीज के दौरे पर इस गन गेंदबाज ने अपना टेस्ट और वनडे डेब्यू भी किया। तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी करके 3 विकेट झटके थे ऐसे में अब उन्हें अपना टी20 डेब्यू करने का भी मौका मिल सकता है।

मुकेश के अलावा 20 वर्षीय तिलक वर्मा भी अपना टी20 डेब्यू कर सकते हैं। इस युवा बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करके अपनी पहचान बनाई है। तिलक ने आईपीएल 2023 में 42.88 की औसत और 164.11 की स्ट्राइक रेट से 11 मैचों में कुल 343 रन ठोके थे। वह नबंर 5 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

यशस्वी को करना होगा इंतजार

21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल भी इंडियन टी20 स्क्वाड का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी यह कहना थोड़ा मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि यशस्वी टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और फिलहाल इंडियन टीम के लिए शुभमन गिल और ईशान किशन सलामी बल्लेबाजी कर रहे हैं। नंबर 3 पर संजू सैमसन और नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव खेलते नजर आ सकते हैं। ऐसे में यशस्वी को मौका मिलना थोड़ा कठिन है।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

पहले टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन - शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें