ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय़ टीम में 3 बदलाव संभव, जानिए संभावित प्लेइंग XI

Updated: Fri, Jan 17 2020 11:26 IST
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय़ टीम में 3 बदलाव संभव, जानिए संभावित प्लेइंग XI Images (twitter)

17 जनवरी। मुंबई में खेले गए पहले वनडे में मिली अप्रत्याशित 10 विकेट से हार के बाद भारतीय टीम के लिए चुनौतियां बढ़ गई है। आस्ट्रेलिया ने वानखेड़े में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसने एक तरह से मेजबान टीम की कई कमियों को उजागर किया था और अब विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे में चुनौतीपूर्ण वापसी की कोशिश में होगी।

पहले मैच के बाद कोहली ने भी माना था कि यह आस्ट्रेलियाई टीम बेहद मजबूत है और इसके खिलाफ वापसी करना कठिन चुनौती होगा। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारतीय टीम इस चुनौती को कैसे पार करती है यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।

राजकोट में कोहली के सामने हालांकि सबसे बड़ी चुनौती बल्लेबाजी क्रम है। सही मायनों में देखा जाए तो यह नई परेशानी नहीं है विश्व कप के पहले ही भारत के मध्य क्रम और निचले क्रम की कलई कई बार खुलती रही है। मुंबई वनडे उस संख्या में इजाफा था जिसने बता दिया था कि भारतीय मध्य क्रम और निचले क्रम में शीर्ष गेंदबाजों से निपटने का दम अभी तक नहीं आया है।

इसके अलावा शीर्ष क्रम में बल्लेबाजों के स्थानों को लेकर भी माथापच्ची होनी है। रोहित शर्मा, शिखर धवन और लोकेश राहुल के रूप में तीन सलामी बल्लेबाजों के रहते हुए कौन कहां खेलेगा यह सिरदर्द बना है। मुंबई में रोहित और धवन ने ओपनिंग की थी तो राहुल नंबर-3 खेले थे। कोहली को इस कारण चौथे नंबर पर आना पड़ा था।

इसके अलावा ऋषभ पंत चोटिल हैं। यानि दूसरे वनडे में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल को मिलेगी। ऋषभ पंत की जगह मनीष पांडे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इसके साथ - साथ युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को मिलेगा मौका।

भारतीय प्लेइंग XI दूसरे वनडे के लिए
रोहित, धवन, कोहली, राहुल, अय्यर, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें