साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया, 3 दिग्गजों की वापसी पक्की

Updated: Wed, Mar 11 2020 14:56 IST
Google Search

11 मार्च,नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरूआत गुरुवार (12 मार्च) को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में होगी। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। 

फिट होकर टीम में वापसी करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग तय है। 

रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए शिखर धवन के साथ मिलकर युवा पृथ्वी शॉ पारी की शुरूआत करेंगे।

केदार जाधव को सिलेक्टर्स द्वारा बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद उनकी जगह टीम में हार्दिक पांड्या लेंगे। वहीं पांड्या के साथ रविंद्र जडेजा टीम में दूसरे ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे। पांड्या औऱ जडेजा के साथ खेलने से टीम की बल्लेबाजी औऱ गेंदबाजों दोनों को मजबूती मिलेगी।  

पहले वनडे के लिए भारत का प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें