क्या टीम इंडिया के साथ हुई चिटिंग?, जान लीजिए क्यों रन आउट होकर भी आउट नहीं अमेलिया केर, देखें Video

Updated: Fri, Oct 04 2024 21:49 IST
Image Source: Google

वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चौथा मैच इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिल गया जो कंट्रोवर्सी का कारण बन गया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। वहीं कंट्रोवर्सी 13वें ओवर में देखने को मिली। 

न्यूज़ीलैंड की पारी का 13वां ओवर चल रहा था। दीप्ति शर्मा अपने ओवर की आखिरी गेंद डाल रही थी जिस पर एमेलिया केर ने लांग ऑफ में खेलकर सिंगल लिया। केर दूसरा रन लेने की कोशिश कर रही थी जब इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के थ्रो पर विकेटकीपर ऋचा घोष ने उन्हें रन आउट कर दिया। केर वापस पवेलियन की तरफ चल पड़ी, तभी तीसरे अंपायर ने उन्हें मैदान के भीतर रुकने का इशारा कर दिया।

कुछ देर फील्ड अंपायर के बीच हुई चर्चा के बाद केर को वापस बुला लिया गया। दरअसल मैदानी अंपायर का मानना था कि गेंद डेड हो चुकी थी और उसके बाद ही ऋचा ने उन्हें रन आउट किया। हरमनप्रीत कौर इस फैसले से काफी नाराज नजर आईं और उन्होंने फील्ड अंपायर से इस बारे में बात भी की। इतना ही नहीं इंडियन वूमेंस क्रिकेट टीम के कोच अमोल मजूमदार को भी तीसरे अंपायर से गुस्से में बात करते देखा हुआ गया था। हालांकि केर जीवनदान का फायदा नहीं उठा पायी और अगले ही ओवर में रेणुका की गेंद पर 13(22) रन के निजी स्कोर पर आउट हो गयी। 

क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन भी अंपायर के इस फैसले से खुश नहीं दिखाई दिए। उन्होंने एक्स पर इस रन आउट का वीडियो पोस्ट कर सवाल पूछा की 'दूसरा रन शुरू होने से पहले ही ओवर कॉल्ड ऑफ कर लिया गया। वास्तव में यह किसकी गलती है?

वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चौथे मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 160 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से कप्तान सोफी डिवाइन ने 57(36)* और जॉर्जिया प्लिमर ने 34(23) रनों की पारियां खेली।  इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट रेणुका ठाकुर सिंह ने लिए। एक-एक विकेट आशा शोभना और अरुंधति रेड्डी ने चटकाया।

इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह। 

न्यूज़ीलैंड वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें