वर्ल्ड कप 2015 के लिये भारत के 30 संभावित खिलाड़ियों का चयन आज

Updated: Sat, Feb 07 2015 21:57 IST

नई दिल्ली, 04 दिसम्बर (हि.स.)। अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिये 30 संभावित खिलाड़ियों का चयन आज मुम्बई में किया जायेगा। संदीप पाटिल की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय चयन समिति की बैठक एक बजे शुरू होगी। बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने यह जानकारी दी।

वर्ल्ड कप 2011 विजेता रही टीम के सदस्य युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा फिलहाल खराब फार्म में चल रहे हैं। वर्ल्ड कप 2011 में ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रहे युवराज हाल ही में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं लिहाजा देखना होगा कि चयनकर्ता उन्हें प्रारंभिक सूची में चुनते हैं या नहीं।

चयनकर्ता सात जनवरी को अंतिम टीम का चयन करेंगे जिसे 14 फरवरी से 29 मार्च तक होने वाले वर्ल्ड कप के लिये आईसीसी को भेजा जायेगा। युवराज ने विजय हजारे ट्रॉफी में सिर्फ एक अर्धशतक जमाया और देवधर ट्रॉफी में उत्तरी क्षेत्र के लिये खेली एक पारी में नाकाम रहे। अब देखना यह होगा कि पंजाब के बल्लेबाजी हरफनमौला को जगह मिल पाती है या नहीं जो बायें हाथ की स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं जबकि टीम में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे दो और खिलाड़ी शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें