ओवल में 43 साल से जीत के इंतजार में है भारतीय टीम

Updated: Thu, Feb 05 2015 11:26 IST

नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.) । 15 अगस्त से ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां क्रिकेट टेस्ट शुरु हो रहा है। भारत के लिए पांचवां और आखिरी मैच करो या मरो जैसा बन गया है। ओवल में भारतीय टीम 43 साल से जीत का इंतजार कर रही है। इस मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उसे एक में जीत मिली और तीन में हार जबकि बाकी सात मैच ड्रा रहे शुरुभारत ने ओवल मैदान पर अपनी पहली और आखिरी जीत आज से ठीक 43 साल पहले दर्ज की थी।

अजित वाडेकर की अगुवाई में भारत ने अगस्त 1971 में इसी मैदान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। भारत ने वह मैच चार विकेट से जीतकर इंग्लैंड की सरजमीं पर न सिर्फ पहला टेस्ट जीता था बल्कि पहली बार अपने इस प्रतिद्वंद्वी को उसकी सरजमीं पर श्रृंखला में भी हराया था। इसके बाद भारत ने अब तक ओवल में छह टेस्ट मैच खेले लेकिन उसे इनमें जीत नहीं मिली। यह अलग बात है कि वह इनमें से पांच मैच ड्रा कराने में सफल रहा लेकिन अगस्त 2011 के दौरे में धोनी की अगुवाई वाली टीम पारी और आठ रन से हार गयी थी।

भारत का कोई भी कप्तान अभी तक ओवल में दूसरी बार टीम की अगुवाई नहीं कर पाया और इसलिए धोनी जब 15 अगस्त को टास करने के लिये उतरेंगे तो वह ओवल में दूसरी बार कप्तानी करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने लार्ड्स में 28 साल बाद जीत दर्ज करके पांच मैचों की वर्तमान श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनायी थी, लेकिन इसके बाद उसे साउथम्पटन और मैनचेस्टर में करारी हार का सामना करना पड़ा और अभी वह 1-2 से पीछे चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें