एतिहासिक जीत से 6 विकेट दूर टीम इंडिया
21 जुलाई (लंदन) । टीम इंडिया लॉर्ड्स के मैदान पर एतिहासिक जीत हासिल करने से सिर्फ 6 विकेट दूर है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं और जीत के लिए उसे 214 रनों की जरूरत है। जो रूट 14, और मोइन अली 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
मैच के चौथे दिन मुरली विजय, रविंद्र जडेजा और भुवनेश्वर के शानदार अर्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया ने 342 रन बनाए। जिसके बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 319 रनों का टारगेट मिला। इंग्लैंड को 11 रन के स्कोर पर सैम रॉबिन्सन के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान एलियेस्टर कुक और गैरी बैलेंस ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी करी। उस समय इंग्लैंड बड़ी ही आसानी से लक्ष्य की तरफ बढ़ती लग रही थी। इसके बाद 70 रन के स्कर पर मोहम्मद शमी ने गैरी बैलेंस (27) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद इशांत शर्मा ने अपने लगातार दो ओवरों में इयान बेल (1) और कप्तान एलियेस्टर कुक (22) को चलता कर मैच अपनी मुठ्ठी में कर लिया है।