बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की घोषणा, 20 महीने बाद लौटा ये स्टार,यश दयाल को भी मिला मौका

Updated: Sun, Sep 08 2024 22:11 IST
Image Source: Google

India vs Bangladesh Test: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हुई है। दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के बाद पंत की पहली बार टेस्ट टीम में वापसी हुई है। 

पंत ने आईपीएल 2024 से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी और 13 मैच में 446 रन बनाए थे। इसके बाद वह टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए। इसके बाद श्रीलंका में वनडे सीरीज हाल ही में दलीप ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में खेले। पंत के अलावा ध्रुव जुरेल दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को टीम में पहली बार मौका मिला है। 

इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरूआत में डेब्यू करने वाले आकाश दीप भी टीम है। उन्होंने हाल ही में इंडिया ए के लिए दलीप ट्रॉफी मुकाबले में 9 विकेट हासिल किए थे। 

इसके अलावा टीम में केएल राहुल की वापसी हुई है और सरफराज खान भी टीम में हैं। राहुल चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट में से चार मैच नहीं खेल पाए थे। 

भारत औऱ बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में होगा, वहीं दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। 
 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें