भारत-श्रीलंका वनडे,टी-20 सीरीज के नए शेड्यूल की घोषणा, 18 जुलाई को खेला जाएगा पहला मैच

Updated: Sat, Jul 10 2021 13:50 IST
Image Source: Google

भारत और श्रीलंका के बीच होने  वाली वनडे और टी-20 सीरीज के नए शेड्यूल का ऐलान हो गया है। अब सीरीज की शुरूआत 18 जुलाई से होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने एएनआई से बातचीत में इसकी पुष्टि की।

पहले 13 जुलाई से सीरीज की शुरूआत होनी थी। लेकिन श्रीलंकाई खेमे में बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा एनालिस्ट जीटी निरोशन के कोविड पॉजिटिव होने के बाद शेड्यूल पुनर्निर्धारित किया गया है। 

जय शाह ने एएनआई से कहा, " श्रीलंकाई कैंप में कोरोनावायरस के मामले आने के कारण भारत-श्रीलांक वनडे सीरीज की शुरूआत 18 जुलाई से होगी।”

भारत-श्रीलंका के बीच पहला वनडे 18 जुलाई, दूसरा 20 जुलाई और तीसरा और आखिरी वनडे 23 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद 25 जुलाई को पहला टी-20, दूसरा 27 जुलाई और तीसरा और 29 जुलाई को आखिरी टी-20 मैच खेला जाएगा। सभी मैच कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे। 

बता दें कि इंग्लैंड दौरे से लौटी श्रीलंकाई टीम फिलहाल कोलंबो के एक होटल में आइसोलेट है। दो अलग-अलग कोरोना टेस्ट में टीम में दो पॉजिटिव मामले आए। इंग्लैंड की टीम में भी तीन खिलाड़ियों समेत कुल 7 सदस्य पॉजिटिव हो गए थे, बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ पूरी नई टीम चुनी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें