भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर बनाया बड़ा World Record, एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टीम बनी

Updated: Sun, Nov 19 2023 19:58 IST
Image Source: Google

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार (19 नवंबर) को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत ने बतौर टीम एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जसप्रीत बुमराह ने जब स्टीव स्मिथ के एलबीडबल्यू आउट किया, तब भारत ने यह कीर्तिमान बनाया।

स्मिथ की विकेट के साथ भारतीय गेंदबाजों के 2023 वर्ल्ड कप में 98 विकेट हो गए। इस लिस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने 2007 वर्ल्ड कप में 97 विकेट लिए थे। तीसरे स्थान पर भी ऑस्ट्रेलिया ही है, 2003 वर्ल्ड कप में 96 विकेट लिए थे।  

गौरतलब है कि भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 240 रन बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और पहले 3 विकेट सिर्फ 47 रन के स्कोर पर ही गिर गए। मोहम्मद शमी ने पहले डेविड वॉर्नर को और फिर बुमराह ने मिचेल मार्श औऱ स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखाय। 

बता दें कि भारतीय गेंदबाजों में मौजूदा वर्ल्ड कप में 5 बार विरोधी टीम को 200 रनों से कम पर ढेर किया।

एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टीम

98* 2023 में भारत

2007 में 97 ऑस्ट्रेलिया

2003 में 96 ऑस्ट्रेलिया

2019 में 90 इंग्लैंड

Also Read: Live Score

2023 में 88 साउथ अफ़्रीका
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें