श्रीलंका की हार की दुआ कर रहे हैं पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम

Updated: Tue, Mar 01 2016 16:26 IST

1 मार्च, मीरपुर (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका की टीम एशिया कप के 7वें मैच में  शेरे – बांग्ला स्टेडियम पर खेलने उतरेगी। आज के मैच में भारत यदि श्रीलंका को हरा देता है तो एशिया कप के फाइनल में जाएगा ।  यदि भारत आज के मैच में श्रीलंका की टीम को हरा देता है तो ना सिर्फ अपने लिए फाइनल में खेलने के रास्ते पर मोहर लगा लेगा वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश टीम के  लिए भी फाइनल में पहुंचने के रास्ते खुल सकते हैं।

यहां जाने कैसे आज का मैच से बदलेगें एशिया कप में दूसरी टीमों के लिए समीकरण:

गौलतलब है कि यूएई के खिलाफ पाकिस्तान ने मैच जीतकर 2 मैच में 1 मैच जीतकर 2 पॉइंट्स अर्जित कर लिए हैं जिससे पाक की टीम श्रीलंका के पॉइंट्स के बराबर पहुंच गया है। अब यदि श्रीलंका की टीम आज का मैच हार जाती है तो पाकिस्तान के लिए आगे के रास्ते आसान हो सकते हैं। पाकिस्तान की टीम 2 मार्च को बांग्लादेश से भिड़ेगी तो वहीं 4 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।

बांग्लादेश की टीम के लिए फाइनल में पहुंचने की राह है सबसे आसान:

पाकिस्तान के अलावा जिस टीम को श्रीलंका के हारने का सबसे ज्यादा फायदा होगा वो टीम बांग्लादेश की है। बांग्लादेश की टीम ने अबतक 3 मैच में 2 मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। यानि श्रीलंका इधर आज का मैच हारा को बांग्लादेश टीम के लिए बाकी बचे केवल 1 मैच में पाकिस्तान को हरा दे तो एशिया कप के फाइनल में जगह बना पाने की राह आसान हो जाएगी। आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका को बेरहमी से 23 रन से हरा दिया है जिससे बांग्लादेश की टीम का मनौबल सांतवें आशमान पर है।


एशिया कप 2016 पॉइंट्स टेबल


श्रीलंका की टीम के 2 मैच बचे हैं जिससे आज भारत के खिलाफ होने वाला मैच श्रीलंका के लिए करो- या मरो वाली स्थिती लिए हुए है। श्रीलंका की टीम का अगला मुकाबला 4 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ होना है।

बांग्लादेश की टीम और पाकिस्तान की टीम भी ये चाहेगी कि श्रीलंका की टीम को भारत आज का मैच हरा दे ताकि फाइनल में पहुंचने की स्थिती को आमली – जामा पहना सके।

#CRICKETNMORE

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें