पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदकर भारत इमर्जिंग एशिया कप फाइनल में पहुंचा,ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

Updated: Thu, Dec 13 2018 22:50 IST
Mayank Markande (Twitter)

13 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। नीतीश राणा और हिम्मस सिंह के नाबाद अर्धशतकों की बदौलत गुरुवार को हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप के फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही,जिसके बाद इन दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 126 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाई। 

राणा ने 60 और हिम्मत ने 59 रन की पारी खेली,जिससे भारत ने 27.3 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। सिंह ने अपनी पारी में 5 छक्के औऱ राणा ने 3 छक्के मारे। 

भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। जिसके बाद पाकिस्तान की टीम 44.4 ओवर में सिर्फ 172 रन ही बना सकी। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए औपर सौद शकील ने 62 रन की पारी खेली। 

भारत के लिए लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे सबसे सफल गेंदबाज रहे औऱ उन्होंने 9.4 ओवर में सिर्फ 38 रन देकर 4 विकेट लिए। 

भारतीय टीम ग्रुप ए का हिस्सा है और इससे पहले वह अफगानिस्तान, ओमान और श्रीलंका की टीम को मात दे चुकी है। पाकिस्तान इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।   इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार (15 दिसंबर) को खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें