इस साल सितंबर से दिसंबर तक कोहली को भारत में टक्कर देने आ रही हैं ये बड़ी टीमें
1 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम इस समय श्रीलंकाई दौरे पर है जहां भारत की टीम 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी- 20 मैच खेलेगी। इसके अलावा भारत की टीम इस साल सितंबर से लेकर दिसंबर तक होम सीजन में 3 टेस्ट, 11 वनडे और 9 टी- 20 मैच खेलेगी।
आपको बता दें कि सितंबर से दिसंबर के दौरान भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ मैच खेलेगी। इसका मतलब ये हुआ की भारत की टीम 23 इंटरनेशनल मैच सितंबर से दिसंबर के बीच खेलेगी। ये हैं टॉप 5 स्टेडियम, जहां खेले गए हैं सबसे ज्यादा ODI मैच
हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने कोलकाता में मंगलवार को हुई मीटिंग में इस बात की घोषणा हुई है। भारत की टीम 17 सितंबर से 11 अक्टूबर की बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे मैचस 3 टी- 20 मैच खेलेगी। इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम 22 अक्टूबर से 7 नवंबर तक न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी।
ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
इसके साथ - साथ श्रीलंका की टीम भारत की टीम के साथ नबंवर 15 से 24 दिसंबर के बीच मैच खेलेगी।
आगे क्लिक करके देखें टीम इंडिया का आगामी कार्यक्रम►