इस देश में खेला जाएगा एशिया कप 2025, 34 साल बाद मिली टूर्नामेंट की मेजबानी

Updated: Tue, Jul 30 2024 11:30 IST
Image Source: Twitter

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 भारत में और उसका अगला एडिशन बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाएगा। एशिया क्रिकेट काउंसिल द्वारा स्पॉसरशिप राइट्स के लिए जारी रुचि अभिव्यक्ति आमंत्रण (IEOI) में इसकी जानकारी दी है।  

भारत इस टूर्नामेंट के इतिहास की  सबसे सफल टीम है औऱ अभी तक आठ बार खिताब अपने नाम कर चुकी है। भारतीय टीम  ही फिलहाल मौजूदा चैंपियन है। इससे पहले भारत ने एक ही बार  इस टूर्नामेंट  की मेजबानी की है, वो भी 1990 में जहां भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराया था। 

2016 से यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है और हर बार इसका आयोजन बड़े वैश्विक टूर्नामेंट से पहले हुआ। 2026 टी-20 वर्ल्ड कप का मेजबानी भी भारत है,  इसलिए 2025 एशिया कप भी टी-20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा।

2027 का एशिया कप बांग्लादेश की मेजबानी में होगा और इसे वनडे वर्ल्ड कप के मद्देनजर इसे वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। बता दें कि उसी साल साउथ अफ्रीका की मेजबानी में वनडे  वर्ल्ड कप आयोजित होगा। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

प्रत्येक एडिशन में 13 मैच खेले जाएंगे। भारत के अलावा, बांग्लादेश, पाकिस्तान,श्रलंका और अफगानिस्तान टूर्नामेंट में भाग लेंगी और छठी  टीम का चयन के लिए क्वालिफाइंग टूर्नामेंट खेला जाएगा। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें