सौरव गांगुली ने की घोषणा,टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले साउथ अफ्रीका,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

Updated: Fri, Jul 22 2022 13:29 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने ऐलान किया है कि टी-20 वर्ल्ड 2022 से पहले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन-तीन टी-20 मैचों की सीरीज की मेजबानी करेगा। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा, जिसकी शुरूआत 16 अक्टूबर से होगी। इस बड़े टूर्नामेंट से यह टी-20 सीरीज तीनों देशों की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। 

गुरुवार (21 जुलाई) शाम को हुई बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में अधिकारियों द्वारा कई अहम फैसले लिए गए थे। जिसमें घरेलू क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल मैचों को लेकर कई फैसले हुए। 

गांगुली ने एपेक्स काउंसिल की मीटिंग के बाद मीडिया से कहा, “ टी-20 वर्ल्ड कप से पहले हम साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन-तीन टी-20 मैचों की सीरीज की मेजबानी करेंगे। साउथ अफ्रीका टीम अपने मौजूदा इंग्लैंड दौरे के बाद (सितंबर में) भारत आएगी। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के किलाफ मुकाबले रांची, नागपुर, हैदराबाद, लखनऊ, इंदौर और मोहाली में खेले जाएंगे।” 

बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम जून में पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आई थी। वह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी। पहले दो मुकाबले साउथ अफ्रीका ने जीते थे, इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी की और लगातार दो मैच जीते। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। 

भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां 22 जुलाई से उसे तीन वनडे औऱ पांच टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे जाएगी। इसके अलावा अगस्त में यूएई में एशिया कप भी खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें