भारत में होगा 2016 टी-ट्वंटी वर्ल्ड कप,2019 वर्ल्ड कप की मेजबानी इंग्लैंड को

Updated: Wed, Feb 11 2015 00:24 IST

29 जनवरी/दुबई-नई दिल्ली (CRICKETNMORE) । दुबई में हुई आईसीसी की मीटिंग में 2016 में होने वाले आईसीसी ट्वंटी-ट्वंटी इंटरनेशनल वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए भारत को चुना गया है। आईसीसी की इस मीटिंग में 2015 से 2019 तक के सभी क्रिकेट इवेंट को लेकर बोर्ड द्वारा फैसला लिया गया। भारत अगले साल 11 मार्च से 3 अप्रैल 2016 तक ट्वंटी-ट्वंटी वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा,यह इस टूर्नामेंट का पांचवा संस्करण है । इसके क्वालिफायर मुकाबले इसी साल 6 से 26 जुलाई तक आयरलैंड और स्कॉटलैंड में खेले जाएंगे।  


जरूर पढ़ें ⇒ वर्ल्ड कप फाइनल टाई होने पर भी ‘सुपर ओवर’ के जरिये होगा फैसला


2007 में साउथ अफ्रीका में हुए पहले ट्वंटी-ट्वंटी वर्ल्ड कप में भारत अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5 रन से हराकर पहला ट्वंटी-ट्वंटी चैंपियन बना था। पिछले साल बांग्लादेश में हुए चौथे ट्वंटी-ट्वंटी वर्ल्ड कप मे श्रीलंका भारत को 6 विकेट से हराकर चैंपियन बना।  

इसके अलावा आईसीसी ने 2019 वर्ल्ड की मेजबानी का एलान भी कर दिया है। 2019 का वर्ल्ड कप 30 मई से 15 जुलाई तक इंग्लैंड में खेला जाएगा। इसके अलावा इंग्लैंड को 2017 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबानी भी मिली है जो 1 जून से 16 जून तक खेला जाएगा। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें