टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के तुरंत बाद टीम इंडिया वनडे,टी-20 सीरीज के लिए जाएगी न्यूजीलैंड, देखें पूरा शेड्यूल

Updated: Tue, Jun 28 2022 11:49 IST
Image Source: Twitter

India Tour of New Zealand 2022 Schedule: न्यूजीलैंड ने मंगलवार (28 जून) को 2022-23 के घरेलू सीजन के लिए पुरुष और महिला टीमों के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। न्यूजीलैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड की तैयारियों के लिए अक्टूबर में पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ ट्राई सीरीज खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल के चार दिन के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी। जहां उसे तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलनी है। बता दें कि 2021 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद तुरंत बाद न्यूजीलैंड टीम भी टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई थी। 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच क्रमश:18, 20 औऱ 22 नवंबर को वेलिंगटन, तौरंगा और नेपियर में खेले जाएंगे। इसके बाद वनडे सीरीज के मुकाबले क्रमश: 25, 27 और 30 नवंबर को ऑकलैंड, हैमिल्टन और क्राइस्टचर्च में आयोजित होंगे। 

इसके बाद न्यूजीलैंड फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी, जिसमें एक एक डे-नाइट टेस्ट मैच भी होगा। 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड की सीरीज पाकिस्तान और भारत दौरे पर भी जाएगी। 

न्यूजीलैंड के घरेलू सीजन का समापन श्रीलंका के खिलाफ मार्च-अप्रैल में होने वाली टेस्ट,वनडे और टी-20 सीरीज से होगा। 

भारत के न्यूजीलैंड दौरे का शेड्यूल (India Tour of New Zealand 2022 Schedule) 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें