T20 World Cup 2024 के बाद इस देश के दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, खेले जाएंगे 3 वनडे और 3 टी-20

Updated: Wed, Nov 29 2023 13:18 IST
India to tour Sri Lanka in July 2024 for 3 ODIs and 3 T20Is after T20 World Cup 2024 (Image Source: Google)

India vs Sri Lanak 2024: भारतीय क्रिकेट टीम अगले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए श्रीलंका के दौरे पर जाएगी। जुलाई 2024 में होने वाली इस सीरीज में भारत औऱ श्रीलंका के बीच तीन वनडे औऱ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार (29 नवंबर) को साल 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर इस सीरीज की पुष्टि की। 

श्रीलंका क्रिकेट टीम अगले साल कुल 52 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगी, जिसमें 10 टेस्ट, 21 वनडे और 21 टी-20 मैच खेलेगी। इसमें टी-20 वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले शामिल नहीं हैं। 

बता दें कि आईसीसी ने सरकार के हस्तक्षेप के चलते श्रीलंका क्रिकेट पर बैन लगाया हुआ है, जिसके चलते उससे अंडर 19 वर्ल्ड कप की मेजबानी छिनकर साउथ अफ्रीका को दी गई है। हालांकि टीम द्विपक्षीय सीरीज खेल सकती है। 

श्रीलंका क्रिकेट टीम साल 2024 के इंटरनेशनल कैलेंडर की शुरूआत जनवरी में अपने यहां जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से करेगी। जिसमें तीन वनडे औऱ तीन टी-20 मुकाबले होने हैं। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे औऱ तीन टी-20 मैच खेलने हैं।

Also Read: Live Score

वर्ल्ड कप से पहले मार्च अप्रैल में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 खेलने हैं। इसके बाद जून-जुलाई में वेस्टइंडीज औऱ अमेरिका की मेजबानी मे टी-20 वर्ल्ड कप होना है। भारत के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट और साल के अंत में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का दौरा होना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें