साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया चलेगी ये बड़ी चाल, चेतेश्वर पुजारा ने किया खुलासा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

नई दिल्ली, 6 दिसम्बर, (CRICKETNMORE)| भारत ने घरेलू श्रृंखलाओं में स्लिप क्षेत्र में कई खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है, लेकिन भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बुधवार को कहा कि विदेशी दौरों पर विशेषज्ञ स्लिप क्षेत्ररक्षकों का इस्तेमाल टीम करेगी। 

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम ने सीरीज में स्लिप में कई खिलाड़ियों को आजमाया। राष्ट्रीय राजधानी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में क्षेत्ररक्षकों ने स्लिप में कई कैच छोड़े थे।

 

मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में पुजारा ने कहा, "हम इस बारे में चर्चा कर रहे हैं। हम कुछ खिलाड़ी तय करेंगे जो स्लिप में खड़े होंगे।" भारत को अगले साल जनवरी में साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। पुजारा ने कहा, "हम जब दक्षिण अफ्रीका पहुंच जाएंगे तब इस पर और चर्चा करेंगे।"PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

पुजारा ने इस साल सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया, लेकिन उनका मानना है कि उन्हें अभी और सुधार करना है। 

पुजारा ने कहा, "2017 की बात करें तो यह मेरे लिए शानदार रहा है। लेकिन, मेरा मानना है कि मैं और अच्छा कर सकता था। सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है। कुछ जगहें हैं जहां सुधार करना है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें