विराट कोहली की अनुपस्थिति में इन दो खिलाड़ियों के पास होगा खुद को साबित करने का मौका: हरभजन सिंह

Updated: Thu, Nov 19 2020 17:39 IST
ndia Tour Of Australia

India Tour Of Australia 2020-21: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। विराट कोहली पहले टेस्ट में शिरकत करने के बाद पितृत्व अवकाश के चलते वापस भारत लौट आएंगे। विराट कोहली की अनुपस्थिति पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने रिएक्ट किया है।

हरभजन सिंह ने कहा, 'विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद वापस भारत आ रहे हैं लेकिन इसने केएल राहुल जैसे खिलाड़ी के लिए अवसर की खिड़की खोल दी है। केएल राहुल टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं ऐसे में यह उनके लिए बहुत बड़ा मौका है। विराट कोहली एक बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और उन्होंने जब भी ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है तो रन बनाए हैं।'

हरभजन सिंह ने आगे कहा, ' विराट कोहली की अनुपस्थिति निश्चित ही भारतीय टीम को खलेगी। कोहली की अनुपस्थिति को इस तरीके से देखा जाना चाहिए कि केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा बड़े खिलाड़ी हैं और उनके पास खुद को साबित करने का मौका है। मुझे लगता है कि टीम इंडिया के पास जीतने का पूरा मौका है लेकिन विराट कोहली के होने या न होने की बात को उन्हें भूल जाना चाहिए।'

हरभजन ने कहा, 'टीम को बस यह याद रखना चाहिए कि पिछली बार उन्होंने जो किया था उसे जीतने और दोहराने के लिए ही वह ऑस्ट्रेलिया में हैं।' बता दें कि इंडियन टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज का शुरूआत 27 नवंबर से होगी। पहला वनडे सिडनी में खेला जाएगा वहीं टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें