1st ODI: मोहाली के मैदान पर होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर, जानें संभावित प्लेइंग XI और एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड

Updated: Thu, Sep 21 2023 16:08 IST
Image Source: Google

India vs Australia 1st ODI Preview: वर्ल्ड कप से पहले अपनी फाइनल तैयारियों के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज में भिड़ेंगी, जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार (22 सितंबर) को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों को अपना पहला मुकाबला एक-दूसरे के खिलाफ ही खेलना है, 8 अक्टूबर को चेन्नई के मैदान में। 

भारत ने पहले दो मुकाबलों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को आराम दिया है। रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को कप्तानी करेंगे। टीम में रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है, जिन्होंने अपना आखिरी मैच जनवरी 2022 में खेला था। अक्षर पटेल के चोटिल होने के चलते अश्विन की वापसी हुई है। 

इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर पर सबकी नजरें रहेंगी। अय्यर पीठ की चोट की परेशानी के कारण एशिया कप में सुपर 4 राउंड और फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए थे। पहले वनडे में चयन के लिए अय्यर उपलब्ध रहेंगे या नहीं, इसे लेकर कोई अपडेट नहीं है। प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है, जो भारत की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा है। एशिया कप में उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला था। 

मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से झूझ रही है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क औऱ ऑलराउंडर मिचेल स्टार्क चोट के कारण पहले वनडे का हिस्सा नहीं होंगे। कप्तान पैट कमिंस ने इसकी पुष्टि कर दी है। ओपनिंग बल्लेबाज ट्रेविस हेड हाथ में चोट के कारण पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं। हेड की जगह डेविड वॉर्नर के साथ मिचेल मार्श के साथ मिलकर पारी की शुरूआत कर सकते हैं। 

भारत-ऑस्ट्रेलिया का वनडे रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 146 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 82 और भारत ने 54 मैच जीते हैं, वहीं 10 मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं। भारत की धरती पर दोनों के बीच 67 मैच हुए,जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है। ऑस्ट्रेलिया ने 32 और भारत ने 30 मैच जीते औऱ 4 बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं।

टीमें 

भारत (संभावित प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर/ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (कप्तान औऱ विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मस सिराज/शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह। 

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया (संभावित प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर,मिचेल मार्श,स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्नस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), स्पेंसर जॉनसन/तनवीर सांघा, एडम जाम्पा,जोश हेजलवुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें