भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी- 20 में बनेगें 15 बड़े और हैरान करने वाले रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

7 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी- 20 मैच रांची में खेला जाएगा। वनडे में जिस तरह से भारत ने जीत हासिल करी है वैसे ही कोहली एंड कंपनी टी- 20 में भी जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी। ऐसे में आपको बता दें कि पहले टी- 20 के दौरान बन सकते हैं ये 15 कमाल के रिकॉर्ड►


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक 13 टी- 20 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत ने 9 मैचों में जीत तो वहीं 4 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें


टी- 20 इंटरनेशनल में अपने होम पर भारत की टीम 100 फीसदी मैच जीतने का रिकॉर्ड है। भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी- 20 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत ने तीनों मैचों में जीत हासिल करी है।


रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम पर केवल एक मात्र टी 20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है। वो मैच साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था जसे भारत ने 69 रन से जीतने में सफल रही थी।


पिछले 6 लगातार टी- 20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने हर बार मैच जीतने में सफलता पाई है। यदि ऑस्ट्रेलिया की टीम रांची टी- 20 इंटरनेशनल मैच हार जाती है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम संयूक्त रूप से दूसरी ऐसी टीम बन जाएगी जो लगातार किसी एक टीम के लिए 7 टी- 20 मैच हारी हो।


टी- 20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 49 बार डक पर आउट हो चुके हैं। यदि एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और डक पर आउट हो जाता है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम 9वीं ऐसी टीम बन जाएगी जिनके खिलाड़ी 50 दफा डक पर इस फॉर्मेट में आउट हुए हों।

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें


अब तक टी- 20 क्रिकेट में भारत की टीम ने यह चौथी दफा 3 मैचों की टी- 20 द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत की टीम अबतक कोई भी 3 मैचों की टी- 20 सीरीज नहीं हारी है।


साल 2016 से लेकर अबतक जसप्रीत बुमराह ने टी- 20 इंटरनेशनल में 34 विकेट चटका चुके हैं। वर्ल्ड क्रिकेट के दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने इस दौरान सर्वाधिक विकेट टी- 20 इंटरनेशनल में चकाए हैं। अफगानिस्तान के राशिश खान ने साल 2016 से लेकर अबतक 40 विकेट टी- 20 इंटरनेशनल में चटका चुके हैं।


साल 2016 से अबतक टी- 20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने 14 ओवर मेडन करने में सफलता पाई है। इस दौरान किसी टीम के गेंदबाजों के द्वारा टी- 20 इंटरनेशनल में फेंकी गई सबसे ज्यादा मेडन ओवर है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों ने इस दौरान अबतक तक एक भी ओवर मेडन फेंकने में सफलता नहीं पाई है।


ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एरोन फिंच आगामी टी- 20 सीरजी में 61 रन बना पाने में सफल रहे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर के तौर पर 4000 इंटरनेशनल रन बनानें में सफल हो जाएगें। ऐसा करने वाले वो ऑस्ट्रेलिया के14वें बल्लेबाज बन जाएगें तो वहीं पारी के हिसाब से पांचवें सबसे स्लो बल्लेबाज भी बनेगें जो इस मुकाम पर पहुंचेगें। 


हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें 

इसके अलावा फिंच अकेले ऐसे बल्लेबाज भी बन जाएगें जो बिना टेस्ट क्रिकेट खेले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर के तौर पर 4000 रन पूरे कर लेगें। इससे पहले बिना टेस्ट मैच खेले इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनानें का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के नाम था। उन्होंने अपने करियर में बिना टेस्ट क्रिकेट खेले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 2006 रन बनानें का कमाल किया था। 


टी- 20 सीरीज में 60 रन बनातें ही विराट कोहली टी- 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएगें। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी- 20 में कोहली ने अबतक 401 रन बनाए हैं। किसी टीम के खिलाफ टी- 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले विराट तीसरे बल्लेबाज हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने टी- 20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 424 रन बनाए हैं तो वहीं मोहम्मद शहजाद ने आयरलैंड के खिलाफ टी- 20 इंटरनेशनल में 406 रन बनाए हैं।


टी- 20 इंटरनेशनल में धोनी ने अबतक अपनी बल्लेबाजी के दौरान 983 गेंदों का सामना कर दिखाया है। यदि धोनी 17 गेंद और टी- 20 इंटरनेशनल में खेल लेते हैं तो तीसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन जाएगें जिन्होंने टी- 20 फॉर्मेट में 1000 से ज्यादा गेंद खेलना का कमाल किया हो। कोहली ने अबतक टी- 20 इंटरनेशनल में 1344 गेंद तो रोहित शर्मा ने 1062 गेंद खेल चुके हैं।


14 रन रोहित शर्मा के द्वारा बनाते ही भारत में 3000 रन सभी फॉर्मेट में बनानें वाले वो 18वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएगें। ऐसा करने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बनेगें। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें


60 रन वॉर्नर के बनाते ही वो ओपनर के तौर पर टी- 20 इंटरनेशनल में क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ देगें। गेल के नाम टी- 20 इंटरनेशनल में 1577 रन दर्ज है। ओपनर के तौर पर दिलशान ने 1720 रन टी- 20 इंटरनेशनल में बनाए हैं।


3 छक्के यदि वॉर्नर लगा लेते हैं तो सभी फॉर्मेट को मिलाकर 200 छक्के जड़ने वाले वॉर्नर चौथे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन जाएगें तो वहीं वर्ल्ड के 23वें क्रिकेटर भी बनेगें। 


9 कैच धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी- 20 इंटरनेशनल में लपके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भी धोनी ने टी- 20 इंटरनेशनल में 9 कैच लपकने का कमाल किया है। 
हार्दिक पांड्या 2 विकेट लने में सफल रहें तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 विकट पूरे कर लेगें। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें