CONFIRMED: भारत के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, चौंकाने वाले चेहरे टीम में शामिल

Updated: Thu, Nov 22 2018 11:06 IST
Twitter

22 नवंबर। भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में विक्टोरिया के बल्लेबाज मार्कस हैरिस को शामिल किया है, वहीं अनुभवी खिलाड़ी मैट रेनशॉ को नजरअंदाज कर दिया गया। 

सीए के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा, "हैरिस ने अपनी क्षमता के दम पर टीम में स्थान हासिल किया है। विक्टोरिया के लिए शेफील्ड शील्ड में बेहतरीन शुरुआत करने और इसे बनाए रखने के लिए उन्हें टीम में जगह मिली है। उन्होंने न केवल अच्छे रन बनाए, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में अहमियत रखने वाली मानसिक मजबूती का भी सबूत दिया है।"

इसके अलावा, पीटर हैंड्सकॉम्ब को भी टीम में वापस बुलाया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले उस्मान ख्वाजा भी पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। 

हॉन्स का कहना है कि टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले 14 सदस्यीय टीम में कटौती कर फाइनल 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की जाएगी। इसमें शामिल दो खिलाड़ियों को शेफील्ड शील्ड के लिए आजाद कर दिया जाएगा। 

आस्ट्रेलिया टीम : टिम पेन (कप्तान), मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, पैट कमिंस, मिशेल स्टॉर्क, जोश हाजलेवुड, नाथन ल्योन, क्रिस ट्रीमेन, पीटर सिडल और पीटर हैंड्सकॉम्ब। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें