दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा, 2 अहम खिलाड़ी को किया गया बाहर..

Updated: Fri, Mar 03 2017 17:01 IST

3 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बेंगलुरु में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। जिस तरह से पहले टेस्ट मैच में भारत की हार हुई उससे भारत का मनोबल थोड़ा गिरा जरूर है लेकिन सभी जानते हैं कि भारत की टीम सीरीज में बढ़त बनानें के काबिल है।

पुणे की विवादित पिच पर जिस तरह से वर्ल्ड में फेमस भारतीय बल्लेबाजी धराशायी हुई उससे हर कोई चकित रह गया। इतना ही नहीं पहले टेस्ट मैच में भारत की टीम हर डिपार्टमेंट में ऑस्ट्रेलिया से पीछे नजर आई। दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया का यह दिग्गज हुआ चोटिल, दूसरे टेस्ट से बाहर

खासकर स्पिन डिपार्टमेंट ने काफी निराश किया तो वहीं भारतीय फील्डिंग ने जो बेड़ागर्क किया वो हैरान करने वाला रहा। हालांकि पहले टेस्ट मैच में हार की वजह पिच को बताया गया लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में भारत को अच्छा खेल दिखाकर सीरीज में वापसी करनी होगी। इंटरनेश्नल क्रिकेट में इन महान गेंदबाजों से खौंफ खाते हैं बल्लेबाज

ऐसे में आईए हम जानते हैं दूसरे टेस्ट मैच में भारत किन ग्यारह खिलाड़ी के साथ मैदान पर उतरता है।

अंतिम मौका मिलेगा केएल राहुल को ..►

 

केएल राहुल:

ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल और मुरली विजय के कंधों पर होगी। पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल हालांकि अर्धशतक जमाने में सफल रहे लेकिन उनका अर्धशतक किसी को इंप्रेस करने में असफल रहा है।

बेंगलुरु की पिच के बारे में कहा जा रहा है कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी को बराबर मौके मिलने वाले हैं। ऐसे में केएल राहुल के लिए इस अहम मुकाबले में अच्छा खेल दिखाना जरूरी होगा।

 

मुरली विजय

पहले टेस्ट मैच में पूरी तरह से असफल रहे मुरली विजय पर बेंगलुरु टेस्ट मैच में अच्छा खेल दिखाने का दबाव होगा। टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए ओपनर की भूमिका निभाने वाले मुरली विजय को किसी भी हाल में दूसरे टेस्ट मैच में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।

मुरली विजय  ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट मैच खेलकर 4 शतक जमा चुके हैं। उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट मैच में मुरली विजय फिर फिर कमाल करेगें और टीम को आत्मविश्वास देने का काम करेगें।

मीडिल ऑर्डर में पुजारा. कोहली और रहाणे पर होगी जिम्मेदारी..►

 

चेतेश्वर पुजारा:

पहले टेस्ट  मैच में चेतेश्वर पुजारा भी असफल रहे थे। हालांकि उनका फॉर्म जबरदस्त है। भारत में किसी टीम के खिलाफ खेलते हुए पुजारा काफी प्रभावी होते हैं। भारत को सीरीज में वापसी करना है तो पुजारा का फिर से रन बनाना काफी जरूरी होगा।

 


विराट कोहली

दिग्गज बल्लेबाज कोहली पहले टेस्ट मैच में जल्द आउट हो गए थे। लेकिन कोहली ऐसे खिलाड़ी है जो अगले मैच से ही रन बनाना शुरु कर देते हैं। कोहली खुद जानते हैं कि कंगारूओं को इस सीरीज में दबाव में लाना है तो उनको अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।

विराट कोहली ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में बताया है कि पिछली हार को भूलकर हम आगे बढ़गए हैं। बेंगलुरु टेस्ट मैच में कोहली से क्रिकेट फैन्स को काफी उम्मीद है।►

 

रहाणे

के एल राहुल की तरह भी रहाणे पर बेंगलुरु टेस्ट मैच उनके लिए काफी दबाव वाला रहेगा। जहां एक ओर कप्तान कोहली औऱ कुंबले रहाणे पर भरोसा जता रहे हैं तो ऐसे में अब समय आ गया है कि रहाणे फॉर्म में वापसी करें। रहाणे का भी फॉर्म इन दिनों कोई खास नहीं रहा है। पिछले 10 पारियों में केवल एक अर्धशतक रहाणे लगाने में सफल रहे हैं।

ऐसे में इस अहम मुकाबले में राहणे पर अच्छा परफॉर्मेंस करने का दबाव होगा।

जयंत यादव की जगह करुण नायर को मिलेगी जगह..

 

करूण नायर..

पहले टेस्ट मैच में हार के कारण दूसरे टेस्ट मैच में करूण नायर की वापसी होना तय है। करुण नायर गेंदबाजी भी कर सकते हैं जिससे भारत के पास बल्लेबाजी को मजबूत करने का विकल्प नायर के रूप में मौजूद होगा।

नायर को जब भी मौका मिला है वो उसपर खड़े उतरे हैं ऐसे में बेंगलुरु टेस्ट मैच में खुद को साबित कर नायर पूरी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए अपनी जगह पक्की करना चाहेगें। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में 303 रन बनाकर नायर ने इतिहास रच दिया था।

ऑलराउंडर की भूमिका में होगें अश्विन और जडेजा..

 

अश्विन

बेंगलुरु टेस्ट मैच में अश्विन पर ऑस्ट्रेलिया की पारी को जल्द समेटना का दबाव होगा। पहले टेस्ट मैच में खराब पिच होने के बाद भी अश्विन औसत ही साबित हुए थे ऐसे में अश्विन से क्रिकेट फैन्स वहीं उम्मीद कर रहे हैं जो साल 2001 सीरीज में हरभजन सिंह ने बेंगलुरु की पिच पर किया था।

बेंगलुरु में हुए अबतक टेस्ट मैचों में स्पिन गेंदबाजों ने पेस गेंदबाजों से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। एक तरफ जहां तेज गेंदबाजों ने कुल 268 विकेट झटके हैं तो वहीं स्पिन गेंदबाजों ने यहां पर 315 विकेट चटकाए हैं। यानि भारत को बेंगलुरु टेस्ट मैच जीतना है तो अश्विन का चलना जरूरी होगा।

 

रवींद्र जडेजा

पुणे टेस्ट मैच में जडेजा ने कुल 5 विकेट लिए लेकिन जिस लेंथ से ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने भारत के बल्लेबाजों को घूटने टेकने पर मजबूर किया उस लेंथ पर खासकर जडेजा गेंद फेंकने से चुक गए। जिसके कारण भारत के स्पिनर बूरी तरह फ्लॉर रहे।

ऐसे में बेंगलुरु टेस्ट मैच में जडेजा पर सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने की जरूरत होगी। अश्विन और जडेजा पर भारत की जीत निर्भर करेगी।

 

रिद्धिमान साहा:

विकेटकीपर बल्लेबाज साहा पर बेंगलुरु टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से कुछ करना होगा। बड़ी टीमों के खिलाफ रन बनानें से ही साहा को विकेटकीपर – बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह पक्की हो सकती है।

साहा ने अबतक 4 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन अभी तक एक भी अर्धशतक बनानें में सफल नहीं रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साहा का सर्वाधिक स्कोर 35 का है जो उन्होंने साल 2014 में सीडनी मे बनाया था।

कप्तान और कोच साहा पर भरोसा जता रहे हैं तो ऐसे में साहा की जिम्मेदारी बनती है कि वो उपयोगी पारी खेलकर टीम में अपनी जगह पक्की करें।

तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में हुए बदलाव►

 

उमेश यादव

हाल के दिनों में उमेश यादव ने अपनी धारधार गेंदबाजी से प्रभावित किया है। सही मायने में उमेश यादव भारत के मुख्य  तेज गेंदबाज बन गए हैं। पहले टेस्ट मैच में भी उमेश यादव ने अपना काम बखुबी किया था।

इशांत शर्मा की छुट्टी तो भुवनेश्वर कुमार की होगी वापसी..

 

भुवनेश्वर कुमार

अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का परफॉर्मेंस पहले टेस्ट मैच में काफी फीका रहा था। उनकी गेंदबाजी देखकर हर कोई हैरान रह गया। एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाजों ने सही लाइऩ लेंथ पर गेंद डालकर कोहली जैसे बल्लेबाज को आउट किया तो इशांत की गेंदबाजी देखकर प्रतित हो रहा था कि वो एक नौसिखिया गेंदबाज हैं।

ऐसे में स्विंग के उस्ताद भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी तय होना माना जा रहा है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें