ऑस्ट्रेलिया से टॉस हारकर टीम इंडिया पहले करेगी गेंदबाजी, कोहली ने प्लेइंग इलेवन में किए तीन बड़े बदलाव
28 सितंबर, बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत सीरीज के पहले तीन मैच जीतकर 3-0 की अजेय बढ़त बना चुका है।
लाइव स्कोर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा वनडे
टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया है। वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद शमी और उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। ग्लेन मैक्सवेल और एस्टन एगर की जगह विकेटकीपर मैथ्यू वेड और स्पिनर एडम जांपा की टीम में वापसी हुई।
वैन्यू: एम चिनास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
टॉस: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना है।
टीमें इस प्रकार हैं।
भारत ( प्लेइंग इलेवन): अजिंक्या रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, मनीष पांडे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, यजवेंद्र चहल
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन कोल्टर-नाइल, केन रिचर्डसन, एडम ज़ांपा