युजवेंद्र चहल ने कर दिया खुलासा, इस सुपरप्लान के सहारे कंगारूओं का करेंगे पूर्ण सफाया
बेंगलुरू, 27 सितम्बर| भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम मौजूदा वनडे सीरीज में आस्ट्रेलिया को 5-0 से मात देने की कोशिश में है। भारत इस समय पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से बढ़त बनाए हुए है। सीरीज का चौथा मैच गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
अभी तक खेले गए तीनों मैचों में टीम का हिस्सा रहे चहल ने छह विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि चौथे वनडे के लिए टीम में कोई बदलाव किया जाएगा या नहीं। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
चहल ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुझे किसी भी तरह के बदलाव के बारे में नहीं पता। इसका फैसला आमतौर पर मैच के दिन ही लिया जाता है। हालांकि हम सीरीज जीत चुके हैं लेकिन इसे 5-0 से जीतना चाहते हैं। हम 3-0 से आगे हैं लेकिन फिर भी हम किसी भी मैच को आसानी से नहीं लेंगे क्योंकि हमारा मकसद सभी मैच जीतना है।"
हरियाणा के रहने वाले चहल ने आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की तारीफ करते हुए कहा कि वह एरॉन फिंच से ज्यादा खतरनाक हैं। फिंच ने पिछले मैच में शतक लगाया था।
उन्होंने कहा, "वह अहम खिलाड़ी हैं। जब वह मैदान पर अपने पैर जमा लेते हैं तो वह बड़ी पारी खेल सकते हैं। हां, फिंच ने इंदौर में खेले गए तीसरे मैच में शतक लगाया लेकिन वार्नर उनसे ज्यादा खतरनाक हैं। उनके पास आईपीएल में खेलने का अनुभव है। उनकी मानसिकता आक्रामक है। अगर वह 40-50 गेंद खेलते हैं तो 70-80 रन बनाते हैं। हमारा मुख्य मकसद वार्नर को जल्दी से जल्दी आउट करने का रहता है ताकि मध्य के ओवरों में हम उन पर दबाव बना सकें।"
अभी तक खेले गए सभी तीन मैचों में ग्लेन मैक्सवेल जैसे खतरनाक बल्लेबाज को आउट करने वाले चहल ने कहा कि स्टम्प से बाहर गेंद फेंकना और गति में बदलाव करने से उन्हें हर बार मैक्सवेल का विकेट मिला है। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
उन्होंने कहा, "मैक्सवेल के लिए मेरी रणनीति स्टम्पस के बाहर गेंद करने की होती है। यहां वह कमजोर हैं। मैं ऑफ स्टम्प के बाहर गेंद करने और गति में बदलाव करने की कोशिश करता हूं। मैं जानता हूं कि अगर मैंने दो-तीन गेंद खाली निकाल दी तो वह बाहर निकल कर मारने की कोशिश करेंगे। बल्लेबाज को बीट कराने के लिए गेंद की सही लाइन और लैंग्थ पर डालना जरूरी होता है। मैं हमेशा इस बनाए रखता हूं।"