AUSvIND:'या तो खिलाओ या फिर रिलीज कर दो', कुलदीप यादव की अनदेखी से छलका आकाश चोपड़ा का दर्द

Updated: Fri, Jan 15 2021 17:33 IST
Kuldeep Yadav (image source: google)

India vs Australia: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट मैच में जडेजा और अश्विन के न होने के बावजूद कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में जगह न मिलने से अकाश चोपडा ने हैरानी जताई है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि कुलदीप यादव को मौका मिलना चाहिए था।

क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा, 'आप वास्तव में उसके लिए महसूस कर सकते हैं। मैं सिडनी में था जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5-6 विकेट लिए थे और तब रवि शास्त्री ने कहा था कि कुलदीप यादव विदेशों में हमारे नंबर 1 स्पिनर हैं। मुझे नहीं पता कि क्यों उसके बाद से उन्होंने टेस्ट मैच नहीं खेला है।'

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'यहां से कुलदीप यादव के लिए क्या बचा है वह कहां जाएं? यदि आप नहीं खेलते हैं और केवल बाहर बैठे रहते हैं तब आप एक बेहतर गेंदबाज नहीं बन सकते हैं। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ भी एक बड़ी कॉल लेनी होगी और अगर वहां पर भी उन्हें मौका नहीं मिलता है तो फिर उन्हें रिलीज किया जाना चाहिए क्योंकि अंत में उन्हें खेलने की जरूरत है।'

बता दें कि ब्रिसबेन टेस्ट मैच में टीम इंडिया की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने डेब्यू किया है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 274 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशेन ने शानदार शतक लगाया और 108 रनों की पारी खेली। वहीं भारत की तरफ से नटराजन ने 2 विकेट लिए वहीं सिराज, सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें